कभी भी आ सकता है प्रहलाद लोधी पर फैसला -सजा कम हुई तो बरकरार रहेगी विधायकी , सजा बरकरार रही तो जाएगी विधायकी
जबलपुर /गरिमा श्रीवास्तव :- मध्यप्रदेश विधानसभा से हाल ही में सदस्यता गंवा चुके पवई से बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी पर आज सुनवाई चल रही है ,एमपी हाईकोर्ट आज विधायक की याचिका पर सुनवाई कर रही है, आपको बता दें कि प्रहलाद लोधी को विशेष अदालत ने दो साल की सजा सुनाई है , जिसके लिए लोधी के वकील ने कोर्ट में याचिका दायर की है।
इस वक़्त बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों की सांसें अटकी हुई हैं ,क्यों की कहा यह जा रहा कि प्रहलाद लोधी पर कमलनाथ सरकार ने बहुत जल्द कार्यवाही करना आरम्भ कर दिया है ,यहाँ तक कि विधानसभा अध्यक्ष के ऊपर भी कई सारे सवाल खड़े कर दिए गए।
वहीँ दूसरी तरफ बीजेपी का कहना है कि प्रहलाद लोधी पहले भी विधायक थे और अब भी रहेंगे।
बीजेपी कांग्रेस के ऊपर कई सारे आरोप लगा रही है उनका मानना है कि सरकार ने भेदभाव करते हुए बेहद ज़ल्दबाज़ी में निर्णय लिया साथ ही साथ विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी सदस्यता को भी खत्म कर दिया गया। अपनी याचिका को लेकर प्रहलाद लोधी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे जहाँ से उन्हें राहत मिली ,और खुद ही विधानसभा अध्यक्ष ने अपने आदेश को निरस्त किया और प्रह्लाद लोधी की सदस्यता को बहाल किया था।
फिलहाल अभी तक कोई फैसला सामने नहीं आया है ,पार्टियों की निगाहें कोर्ट के फैसले की तरफ टिकी हुई हैं ,अब देखना यह होगा कि प्रह्लाद लोधी की सजा बरकरार रहेगी ,या फिर कोर्ट उनकी सजा को कम करेगी ?
,मामला बेहद गंभीर है ,कुछ भी अनुमान लगाना बेहद मुश्किल है।