सभी खबरें

नगर निगम वर्कशाप में मामा से मिलने आए युवक की हुई मौत,अचानक गियर में खड़ा ट्रक बढ़ गया था आगे

नगर निगम वर्कशाप में मामा से मिलने आए युवक की हुई मौत,अचानक गियर में खड़ा ट्रक बढ़ गया था आगे

नगर निगम के चालक की बड़ी लापरवाही के चलते एक मासूम युवक की जान चली गई है बता दें कि युवक भोपाल के माता मंदिर स्थित नगर निगम की केन्द्रीय वर्कशाप में पदस्थ अपने मामा से मिलने आया था और युवक की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। गियर में खड़े नगर निगम के ट्रक को चालक ने जैसे ही स्टार्ट किया वह तेजी से आगे बढ़ गया। तभी सामने खड़ा युवक उसकी चपेट में आ गया। ट्रक का अगला पहिया उसकी छाती के ऊपर से गुजर गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। टीटी नगर पुलिस ने लापरवाह चालक को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया है।

इधर, नगर निगम आयुक्त बी विजय दत्ता ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। अपर आयुक्त कमल सोलंकी व उपायुक्त विनोद शुक्ला को तीन दिन में मामले पर जांच रिपोर्ट देना होगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि करोंद निशातपुरा निवासी पप्पू (35) पिता अतीक उर रहमान निजी काम करता था। गुरुवार सुबह करीब दस बजे वह अपने मामा तौफीक से मिलने माता मंदिर स्थित वर्कशॉप पहुंचा। पप्पू अभी नगर निगम के ट्रक के आगे खड़ा हुआ था, तभी चालक महेश ने ट्रक स्टार्ट किया। गियर में ट्रक होने से वह अचानक झटका देते हुए तेजी आगे बढ़ गया।

नगर निगम की लापरवाही

निगम की बड़ी लापरवाही निकल कर सामने आ रही है। यहां पर किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने का और काम करने का अधिकार नहीं है। बावजूद इसके  युवक यहां पर काम कर रहा था। संबंधित अफसरों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। नगर निगम के अपर आयुक्त कमल सोलंकी का कहना है कि निगम आयुक्त खुद मौके पर गए थे। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस युवक को वर्कशॉप में 25 दिवसीय कर्मचारी के तौर पर नियुक्त करने की फाइल चल रही थी, यानी नियुक्ति फाइल अभी मंजूर भी नहीं हुई थी और यह युवक वर्कशॉप में काम करना शुरू कर दिया था।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button