ताज़ा खबरेंराज्यों सेसभी खबरें

सीहोर में बहे तहसीलदार का शव मिला श्योपुर में, जीव जन्तु खा गए दोनों पैर और एक हाथ, ये है पूरा मामला

सीहोर : 15 अगस्त की रात को मध्यप्रदेश के सीहोर ज़िले में तहसीलदार नरेन्द्र ठाकुर और पटवारी महेन्द्र रजक पार्टी करके कार से घर लौट रहे थे। तभी रात करीब 11 बजे उनकी कार कर्बला पुल से नीचे उफनती पार्वती नदी में गिर गई थी।

करीब 3 दिन बाद पटवारी महेन्द्र का शव सहित कर मिल गई थी। लेकिन तहसीलदार नरेन्द्र का कहीं पता नहीं चल पा रहा था। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ सहित पूरा प्रशासन उनकी तलाश में जुटा हुआ था।

वहीं, अब तहसीलदार नरेंद्र ठाकुर का क्षत विक्षत शव आखिरकार मिल गया है। उनका शव श्योपुर जिले में 6 दिन बाद मिला। शव इतनी बुरी हालत में है कि डीएनए से उसकी शिनाख्त हो पाई।

बता दे कि 22 अगस्त को नरेन्द्र ठाकुर का शव श्योपुर जिले के बड़ोदा थाना क्षेत्र अंतर्गत पार्वती नदी के किनारे मिला। शव इतनी बुरी हालत में था कि उसकी पहचान हो पाना मुश्किल था।  दोनों पैर और एक हाथ को जीव जन्तु खा गए थे।

हादसे के 6 दिन बाद कुल 438 किलोमीटर दूर पार्वती नदी में बहते हुए उनका शव श्योपुर तक पहुंच गया था। वहीं, खबर मिलते ही उनका बेटा और बहन श्योपुर पहुंचे। बाद में परिवार के सदस्य श्योपुर से शव लेकर सीहोर आए। अब गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button