टूट गयी सिडनाज़ की जोड़ी बिखर गए सपने, बनना चाहते थे इंटीरियर डिज़ाइनर

- अभिनेता का गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन
- बनना चाहते थे इंटीरियर डिज़ाइनर
- टूट गयी सिडनाज़ की जोड़ी
मुंबई :बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया है,अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला महज 40 साल के थे , कूपर अस्पताल ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की और बताया की उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है | बॉलीवुड में आज की सुबह मातम में तब्दील हो गयी है, बता दें इस खबर पर यकीन करना पूरे बॉलीवुड जगत के साथ-साथ फैंस के लिए भी उतना ही मुश्किल है | सूत्रों के मुताबिक अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं लेकिन उसके बाद वह उठ ही नहीं पाए। सिद्धार्थ शुक्ला के इस तरह अचानक निधन से पूरी बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री शोक में है।
सिद्धार्थ शुक्ला इलाहाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे
सिद्धार्थ का जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई में हुआ था। इनके पिता का नाम अशोक शुक्ला और माता का नाम रीता शुक्ला है। इनके पिता पेशे से एक सिविल इंजीनियर थे। परिवार में इनकी दो बड़ी बहनें भी है। मुख्य रूप से सिद्धार्थ शुक्ला का परिवार इलाहाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं । सिद्धार्थ ने इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स किया था।सिद्धार्थ एक्टिंग में आने से पहले इंटीरियर डिजाइनर बनना चाहते थे, सिद्धार्थ को उनकी हैंडसम पर्सनैलिटी की वजह से मॉडलिंग के ऑफर्स मिलने लगे थे। फिर उन्होनें एक्टिंग में ज्यादा स्कोप होने के कारण इसी फील्ड को बतौर करियर चुन लिया।
हाल ही में जब सिद्धार्थ एक्टिंग में अपने करीयर की तरफ कदम बढ़ा रहे थे तभी उन्होंने अपने पिता को भी खोया था, टीवी इंडस्ट्री में सिद्धार्थ को पहला एक्टिंग ऑफर 2008 में मिला था। इन्होंने टेलीविजन के शो “बाबुल का आंगन छूटे ना से” अपना टेलीविजन करियर की शुरूआत कि। इसके बाद इन्होंने जाने पहचाने सीरियल “ये अजनबी और लव यू जिंदगी” इन दो टेलीविजन सीरियल में काम किया। 2012 में सिद्धार्थ ने कलर्स पर प्रसारित होने वाले फेमस सीरियल “बालिका वधू” में शिवराज शेखर का एक अहम किरदार निभाया और बालिका वधु के बाद से सिद्धार्थ सबके दिलों पर छा गए और सबके पसंदीदा बन गए थे |
सिडनाज़ से हिट थी जोड़ी
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल और सिद्धार्थ की जोड़ी तो किसी से नहीं छुपी है, हाल ही में दोनों ने चुप्पी तोड़ी और बताया था की दोनों रिलेशनशिप में हैं , लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था की ये जोड़ी ऐसे टूट जाएगी |