Thappad Box Office Collection: कमज़ोर रहीं फ़िल्म की ओपनिंग, फिर भी दो दिनों में कमा लिए इतने करोड़
नई दिल्ली – शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म 'थप्पड़ (Thappad)' रिलीज़ हुई। थप्पड़' (Thappad) फिल्म में तापसी पन्नू के अलावा पवैल गुलाटी, माया सराओ, रत्ना पाठक, तनवी आजमी, कुमुद मिश्रा, गीतिका वैद्य, राम कपूर और दीया मिर्जा हैं। इसका निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया हैं। इस फिल्म को भारत में 2300 से ज्यादा और ओवरसीज में 400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया हैं। वहीं, फ़िल्म 'थप्पड़' (Thappad) का बजट 22 करोड़ हैं।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों में तापसी की 'थप्पड़ (Thappad) को लेकर एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई थी। घरेलू हिंसा की शिकार हुई महिलाओं पर बनीं इस फिल्म का फैन्स को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। जिसके बाद उनका ये इंतज़ार शुक्रवार को ख़त्म हुआ। फिल्म समीक्षकों के अनुसार, फिल्म की कहानी तो काफी बेहतरीन है, साथ ही इस फिल्म को दर्शकों का भी खूब प्यार मिल रहा हैं।
अगर बात करे इस फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) की तो फ़िल्म 'थप्पड़ (Thappad)' की शुरुआत कुछ खास नहीं रहीं। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक तापसी की फिल्म ने पहले दिन केवल 3 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया। जबकि फ़िल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन 3.50 करोड़ रुपये बताया गया हैं। इस हिसाब से फिल्म ने दो दिनों में 6.50 करोड़ रुपये की कमाई की हैं। हालांकि, इसके अभी कोई आधिकारिक आंकड़ें नहीं आए हैं।
फिल्म समीक्षकों का कहना है कि फ़िल्म की ओपनिंग अच्छी नहीं हुई, लेकिन आने वाले दिनों में फिल्म धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अपनी पकड़ बना लेगी।