सभी खबरें

खर्च हुआ लाखों का बावजूद इसके अँधेरे में मनाना पड़ा ताप्ती महोत्सव !

 बैतूल: ताप्ती महोत्सव को लेकर बड़े-बड़े आयोजन किए गए किए जा रहे हैं। बैतूल जिले के मुलताई में गुरुवार को ताप्ती महोत्सव शुरू हुआ क्योंकि कार्यक्रम बड़ा था तो सरकार के मंत्री सुखदेव पांसे भी यहां पधारे थे। 
व्यवस्था सही नहीं होने के कारण मंत्री जी को सबके सामने असहज होना पड़ा। दरअसल कार्यक्रम के दौरान बत्ती गुल रही और मंत्री साहब अंधेरे में ही भाषण देकर वापस लौट गए। ताप्ती नदी के उद्गम स्थल बैतूल की मुलताई तहसील में ताप्ती महोत्सव जोर-शोर से शुरू हुआ है।लेकिन शुभारंभ के दौरान आयोजकों ने एक बड़ी चूक कर दी जिसने सारे किए धरे पर पानी फेर दिया। नतीजन प्रदेश के पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे को अंधेरे में ही भाषण देना पड़ा। 
तीन दिवसीय चलने वाले ताप्ती महोत्सव के आयोजन में संस्कृतिक विभाग ने लाखों रुपए खर्च किए हैं। बिजली गुल होने के कारण मंत्री सुखदेव पांसे ने अंधेरे में ही अपना भाषण जारी रखा। वे नॉनस्टॉप बोलते रहे घबराए अधिकारियों ने मोबाइल टॉर्च जलाकर इतनी रोशनी कर दी कि कार्यक्रम में आए लोग कम से कम उन्हें देख सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button