50 करोड़, टिकट सहित निगम में पद लो और पार्टी छोड़ों, Congres MLA को BJP नेता ने दिया ऑफर

मध्यप्रदेश/श्योपुर – मध्यप्रदेश के श्योपुर से बड़ी खबर मिल रही है जहां कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल को भाजपा द्वारा खरीदने की कोशिश की गई हैं। ये आरोप खुद कांग्रेस विधायक ने लगाए हैं।

विधायक बाबू जंडेल ने बिना नाम लिए बताया कि भाजपा के एक बड़े नेता ने उन्हें फोन करके 50 करोड़ और टिकट सहित निगम में पद देने की बात कही हैं।

इतना ही नहीं, कांग्रेस विधायक जंडेल ने बताया कि बीजेपी के बड़े नेताओं के 1 दिन में 15 से 20 बार फोन आ चुके हैं। बीजेपी को उपचुनाव हारने का डर सता रहे हैं। जिसकी वजह से वह हाथ-पैर मार रही हैं।

कांग्रेस विधायक के इन आरोप के बाद प्रदेश की सियासत गरमाई हुई हैं। साथ ही पार्टी में भी बवाल मचा हुआ हैं।

Exit mobile version