सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने कराया रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज
मुंबई/गरिमा श्रीवास्तव:– सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) सुसाइड केस में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है… अभी कुछ दिन पूर्व ही रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty)नेे गृह मंत्री को ट्वीट कर सुशांत केस में सीबीआई जांच की मांग की थी..
पर अब सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने उन पर केस दर्ज करा दिया है..
अजीत पवार के बेटे ने भी की सीबीआई जांच की मांग:-
सुशांत के भाई ने करण जौहर से पूछताछ की मांग की थी.. इसी बीच अब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के बेटे पर पवार ने प्रशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.
इससे पहले कि प्रशांत के भाई ने सीबीआई जांच की मांग की थी. सुशांत सुसाइड मामले पर महाराष्ट्र पुलिस ने छानबीन लगातार जारी कर रखी है.. फिल्मी दुनिया के बड़े-बड़े सूरमाओ से पूछताछ लगातार जारी है
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने पिछले सप्ताह कहा था कि सुशांत सिंह केस में मुंबई पुलिस की जांच सही दिशा में चल रही है और इस केस में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है। बताते चलें कि सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत केस में महेश भट्ट से 2 घंटे तक महाराष्ट्र पुलिस ने पूछताछ की थी. जिसके बाद करण जौहर से भी पूछताछ की मांग की जा रही है.
पार्थ पवार ने कहा कि सुशांत की मौत की सही जांच होनी चाहिए, यह पूरे देश, विशेषकर युवाओं की भावना है। इस मामले पर सीबीआई जांच हर हाल में होना चाहिए.