धरे के धरे रह गए कमलनाथ के सर्वे, पता चल गई प्रभारियों की हैसियत – कांग्रेस विधायक का बड़ा बयान

मध्यप्रदेश/ग्वालियर – मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली, हालांकि चुनावी नतीजों से पहले कांगेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ इस बात का दावा करते रहे की कांग्रेस 28 में से 27 सीटों पर जीत हासिल करके सत्ता में वापसी कर रही हैं। लेकिन नतीजों वाले दिन कांग्रेस बुरी तरह से पिछड़ गई। 

अब इस मामले को लेकर मौजूदा कांग्रेस के दिग्गज विधायक लाखन सिंह यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा हैं। जिसमें वो कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठा रहे हैं। 

लाखन सिंह यादव अपने भाषण में कह रहे है कि अगर 28 सीटों पर हुए मध्यप्रदेश के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी टिकट का वितरण सही तरह से करती तो हम सभी सीटें जीत जाते। आगे लाखन सिंह यादव कहते हैं कि प्रभारी बार-बार चिल्ला रहे थे कि सर्वे के आधार पर टिकट दिए जा रहे हैं, लेकिन नतीजों ने बता दिया कि सर्वे धरे के धरे रह गए, इससे यह साफ तौर पर पता चल गया की प्रभारियों की क्या हैसियत हैं।

पूर्व मंत्री आगे बताते है कि उपचुनाव की वोटिंग के दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को फोन करके स्थिति पूछी थी तो कमलनाथ ने उनसे कहा था कि कांग्रेस 26-27 सीटें जीत रही है, लेकिन उपचुनाव के परिणाम ने बता दिया कि सर्वे की क्या हालत हैं।

कांग्रेस के इस बड़े नेता के बयान से पार्टी में चल रही गुटबाजी भी साफ तौर पर नजर आ रही हैं।

Exit mobile version