Barwani : पर्ची ने होने के बाद भी सभी को दिया जा रहा है राशन ,संक्रमित मिलने के बाद लगातार ज़ारी है सर्वे
बड़वानी से हेमंत नाग्झिरिया कि रिपोर्ट
एसडीएम बड़वानी अंशु जावला ने जनप्रतिनिधियो एवं अन्य लोगो से जानकारी प्राप्त होने पर नगर के मम्मई माता मंदिर के पास की झोपड़ियो में रहने वाले 4 परिवारों को पात्रता पर्ची प्राप्त नही होने के पश्चात् भी शासन के निर्देशानुसार परिवार की संख्या के मान से 75 किलो खाद्यान्न निःशुल्क वितरित कराया है। इसमें से 56 किलो गेहूॅ तो 14 चावल सम्मिलित है।
एसडीएम कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार इस योजना के तहत श्रीमती अर्चना डुपरिया को 2 सदस्यो के मान से 10 किलो खाद्यान्न, जिरू भावला को 3 सदस्यों के मान से 15 किलो खाद्यान्न, श्री भावसिंह को 5 सदस्यो के मान से 25 किलो खाद्यान्न, निर्मलाबाई हरू को 4 सदस्यो के मान से 20 किलो खाद्यान्न उपलब्ध करावाया गया है।
बड़वानी में हुये सर्वे में सम्मिलित किया 1565 मकानो को
बड़वानी में 1 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को नवलपुरा, कृष्णा स्टेट, सांकेत नगर, पानवाड़ी, राजघाट रोड़, बसंत विहार, वैष्णवी स्कूल, झामरिया गार्डन, रामकुल्लेश्वर कालोनी, बोहरा मोहल्ला, महामृत्युजय, नार्थ एवेन्यू, अजड़ नाका, सतपुड़ा कालोनी, चैबा मोहल्ला, रानीपुरा, हरिजन मोहल्ला, गोलबेड़ी, हाउसिंग बोर्ड, ओलम्पिक चैराह, साईनाथ कालोनी, आनंद नगर, के 1565 मकानों का सर्वे किया गया। जिस में रहने वाले 6625 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई।
इसमें से 550 बुजुर्ग 60 साल के ऊपर के तथा 1260 बच्चे पाये गये। नगर के विभिन्न मोहल्लो में घर-घर सर्वे का यह कार्य सतत प्रारंभ रहेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनीता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार को हुए इस सर्वे के दौरान 19 लोगों को सर्दी-खांसी-जुखाम तथा 330 लोगो को बीपी शुगर होना पाया गया। इसी दौरान किसी में भी कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण नही पाये गये ।