सभी खबरें

Shivpuri : कोरोना से जीता पर पड़ोसियों से हारा ,घर बेचने तक आई नौबत

PC : ANI

शिवपुरी के लिए गौतम कुमार की रिपोर्ट 

कोरोना वायरस नामक महामारी से तो लोग मर ही रहें है। लेकिन जोग इस बिमारी से ठीक हो जा रहे हैं उन्हें समाज जीने नहीं दे रहा है। शिवपुरी से एक ऐसा हीं मामला सामने आया है। न्यूज़ एजेंसी ANI कि माने तो यहाँ एक शख्स कोरोना से ठीक होकर लौटा जिसके बाद उसके पड़ोसी और कलोनिवाले उसे परेशान करने लगे। जिससे तंग आकर अब वह घर बेचने जा रहे है।

कॉलोनीवालों का व्यवहार अनुचित नहीं बल्कि अमानवीय भी 

शख्स ने पड़ोसियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पड़ोसी दूसरों से कहते हैं कि जिस गली से मेरा परिवार गुजरता है, वहां से मत जाओ। यहां तक कि दूधवाले को भी दूध देने के लिए मना कर दिया गया है। हमें जीने के लिए जरूरी चीजें तो चाहिए हीं, इसलिए हम यहां से घर छोड़ रहे हैं।

 

Madhya Pradesh: A man in Shivpuri who recovered from #Coronavirus says, “My neighbours ask others not to walk in lane from where my family passes,even told our milk supplier to stop supply, or they will be infected. We need essentials to live so we've decided to shift from here” pic.twitter.com/RDm1zqKJn2

— ANI (@ANI) April 13, 2020 “>http://

Madhya Pradesh: A man in Shivpuri who recovered from #Coronavirus says, “My neighbours ask others not to walk in lane from where my family passes,even told our milk supplier to stop supply, or they will be infected. We need essentials to live so we've decided to shift from here” pic.twitter.com/RDm1zqKJn2

— ANI (@ANI) April 13, 2020

 

घर बेचने को हुआ मजबूर 

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में संक्रमण के बाद ठीक होने होकर लौटा शख्स पड़ोसियों की इस बेरुखी से बहुत आहत है। इस शख्स ने अपने घर के बाहर पोस्टर लगा दिया है, 'मेरा घर बिकाऊ है…'। ऐसा तब है जब कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद लोगों का तालियों और फूलों से स्वागत किया जा रहा है। मीडिया खबरों के मुताबिक इस शख्स का कहना है कि वह अपने मनोबल की वजह से कोरोना वायरस से जीतने में सफल रहे, लेकिन अपने पड़ोसियों ने उन्हें हरा दिया। कोरोना के खिलाफ इस संघर्ष में उनका मनोबल जिला प्रशासन, डॉक्टर्स, नर्स, मीडिया ने लगातार फोन करके उनका मनोबल बढ़ाया। मगर अब घर लौटने पर पड़ोसी और नजदीकी उनके साथ बुरा बर्ताव कर रहे हैं। 

उनका कहना है कि बीमारी किसी को भी हो सकती है लेकिन हमें बुरा बर्ताव नहीं करना चाहिए। उनके पड़ोसी उनके घर न तो सब्जी और न ही दूध वाले को आने दे रहे हैं। यहां तक कि कुछ लोग गाली-गलौज कर उन्हें घर खाली करने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button