सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक,युगों युगों तक याद रखे जाने वाला फैसला है यह – पूर्व मंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक

सुप्रीम कोर्ट के आज राम मंदिर मामले के आए बहुप्रतीक्षित फैसले पर मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री व विजयराघवगढ़ के विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने कहा है कि राम मंदिर का फैसला ऐतिहासिक फेसला हैं, जो युग योगान्तर तक याद रखा जायेगा। साथ ही कहा कि हम सभी भारत वासी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं।

मुझे पूरी उम्मीद थी की सुप्रीम कोर्ट दोनों पक्षो को ध्यान में रखते हुए सभी के हित में निर्णय करेगी, जो कोर्ट ने फैसला दिया हैं इसका सभी को सम्मान करना चाहिए। 

साथ ही साथ पूर्व मंत्री पाठक ने कहा कि आज भारत के निर्माण की आवश्यकता हैं, सभी को मंदिर-मस्जिद के विवाद में नहीं पड़ना चाहिए और न ही किसी के कहने में आना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक बहुप्रतीक्षित फैसले का सम्मान कर नव भारत के निर्माण में सहभागी बने।

Exit mobile version