सुप्रीम कोर्ट ने 2002 गुजरात दंगों में दुष्कर्म पीड़िता बिलकिस बानो की याचिका पर गुजरात सरकार को जारी किया आदेश
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा साल 2002 गुजरात दंगों में दुष्कर्म पीड़िता बिलकिस बानो की याचिका पर गुजरात सरकार को आदेश जारी किया गया है | जिसके मुताबिक, बिलकिस बानो को मुआवजा, नौकरी और घर देने का आदेश दिया गया है | वहीं, सुप्रीम कोर्ट द्वारा गुजरात सरकार को दो सप्ताह के अंदर 50 लाख रुपए का मुआवजा, सरकारी नौकरी और आवास देने का निर्देश जारी किया गया है |
इसके तहत, बिलकिस बानो का कहना कि अब तक सरकार द्वारा कुछ भी नहीं दिया गया है | गौरतलव है कि पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार को बानो को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने का निर्देश जारी किया था | गुजरात सरकार से कहा गया था कि वह नियमों के अनुसार, बिलकिस बानो को एक सरकारी नौकरी और आवास भी मुहैया कराया जाए |