सुप्रीम कोर्ट LIVE :- मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस जारी, किया कल सुबह 10:30 बजे होगी सुनवाई.

 नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव  :-इस वक़्त की बड़ी खबर अब यह है कि सुप्रीम कोर्ट कल सुबह 10 बजे इस मामले पर सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश सरकार को मेल के जरिए नोटिस जारी किया है। लिहाजा आज फ्लोर टेस्ट नहीं हो पायेगी।सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोई फैसला लिया जायेगा. एक पक्ष को सुनकर किसी भी प्रकार का निर्णय नहीं किया जा सकता है ,

कल शिवराज सिंह चौहान और उनके 10 विधायक ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने फ्लोर टेस्ट की मांग की है।
सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई थी कि मध्यप्रदेश में जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट होना चाहिए।  इस मामले में पक्ष तुषार मेहता, मुकुल रोहतगी और मनिंदर सिंह रखेंगे।  मनिंदर सिंह उन 16 विधायकों का पक्ष रखेंगे जो सिंधिया समर्थक विधायक हैं।
अब देखना यह है कि सुप्रीम कोर्ट इस पर क्या फैसला लेती है।                                 

Exit mobile version