सुप्रीम कोर्ट ने किया विधायक की याचिका को खारिज, कहा नहीं हो सकती दोहरी न्यायिक व्यवस्था
सुप्रीम कोर्ट ने किया विधायक की याचिका को खारिज, कहा नहीं हो सकती दोहरी न्यायिक व्यवस्था
नई दिल्ली:- दमोह जिले से पथरिया की विधायक रामबाई के पति की ज़मानत याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है. इसके साथ ही मप्र highcourt द्वारा दायर याचिका को भी ख़ारिज कर दिया गया है.. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि न्यायिक व्यवस्था अलग अलग लोगों के लिए अलग अलग नहीं हो सकती यह सभी के लिए समान है.इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि याचिका दायर करने वाला अमीर, शक्तिशाली और राजनैतिक रूप से प्रभावशाली हो.
जस्टिस चंद्रचूड़ और एम आर शाह की बेंच ने रामबाई के पति गोविन्द सिंह को लेकर कहा कि राज्य शासन उन्हें बचाने का प्रयास कर रहा है पर नियम, कानून व्यवस्था सभी के लिए एक समान है.जबकि गोविंद सिंह हत्या का आरोपी है. सुप्रीम कोर्ट ने गोविंद सिंह को दूसरी जेल में भेजने के निर्देश जारी किए हैं. देवेंद्र चौरसिया के बेटे सोमेश का कहना है कि पुलिस आरोपी को उनकी पत्नी के प्रभावों की वजह से बचा रही है.बताते चलें कि 2019 में कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या की गई थी जिसमें रामबाई के पति का भी नाम शामिल था.