टीएमसी की इस नेता ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप, कहा बीजेपी के उकसाने पर मेरे पति ने मुझे भेजा तलाक का नोटिस

टीएमसी की इस नेता ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप, कहा बीजेपी के उकसाने पर मेरे पति ने मुझे भेजा तलाक का नोटिस
द लोकनीति डेस्क:गरिमा श्रीवास्तव
हाल ही में अमित शाह दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर गए थे.अमित शाह के दौरे के बाद शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हुए तो अगले ही दिन बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल खान भी बीजेपी छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गईं.
सुजाता मंडल खान ने कहा कि मैं सम्मान, सुरक्षा और मर्यादा के लिए बीजेपी छोड़कर TMC में गई और मेरे पति ने मुझे तलाक का नोटिस भेजा है। जो पार्टी खुद तलाक की विरोधी है सिर्फ दल-बदल करने के लिए उस पार्टी के MP ने मुझे तलाक का नोटिस भेजा है.
सौमित्र खान को शायद कुछ खराब लोग मिल गए है जो उन्हें मेरे खिलाफ भड़का रहे हैं और उसमें बीजेपी के लोग शामिल हैं। अगर बंगाल में बीजेपी जीती तो मैं सौमित्र खान को मुख्यमंत्री बनते हुए देखना चाहती हूं.
सौमित्र खान ने यह भी कह दिया वे अपने नाम से खान सरनेम हटा दें.सुजाता मंडल के टीएमसी में शामिल होने के बाद मामला इस कदर गरमा गया कि राजनीति की लड़ाई उनके निजी रिश्तों पर भी असर कर गई.
पहले सौमित्र खान ने ऐलान किया था कि वह सुजाता मंडल को तलाक का नोटिस भेजेंगे, और अब उन्होंने तलाक का नोटिस भेज भी दिया है.