सरकार चलाने का अधिकार अब कांग्रेस को नहीं :- शिवराज
भोपाल :– शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने अब कमलनाथ को सरकार चलाने का कोई हक़ नहीं है वह अपनी बहुमत खो चुकी है।कमलनाथ सरकार अब अल्पमत में है। साथ ही साथ बजट सत्र पर सवाल खड़ा करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब मंत्रियों को पद से हटा दिया गया है और विधानसभा सत्र को स्थगित करने के लिए सरकार लगतार प्रयास कर रही है तो बजट सत्र का क्या मतलब है।
पहले फ्लोर टेस्ट कराई जाए और फिर किसी भी सत्र की दिशा और तारीख़ तय किए जाएं। साथ ही साथ पूर्व मुख्यमंत्री ने विधायकों की मांग की है। शिवराज ने कहा कि विधायकों की जान को खतरा है वह बिना पोख्ता सुरक्षा के भोपाल वापस नहीं आना चाहते हैं।
वहीं गोपाल भार्गव ने भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्या अल्पमत की सरकार फ्लोर टेस्ट करा सकती है ?यह कमलनाथ सरकार संवैधानिक संकट खड़ा करने का निरंतर प्रयास कर रही है।
वहीं बीजेपी प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुँच गए हैं।