NETFLIX की मुश्किलें बढ़ी, "सुटेबल बॉय" के दृश्यों पर एमपी सरकार को आपत्ति, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा होगी कार्यवाही
NETFLIX की मुश्किलें बढ़ी, “सुटेबल बॉय” के दृश्यों पर एमपी सरकार को आपत्ति, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा होगी कार्यवाही
द लोकनीति डेस्क : गरिमा श्रीवास्तव
ओटीटी नेटफ्लिक्स प्लेटफार्म के Suitable Boy महेश्वर के मंदिर में फ़िल्माये एक दृश्य पर आपत्ति की जा रही है,जिसके बाद रीवा में इसके ख़िलाफ़ FIR हुई.सिर्फ FIR ही नहीं अब एमपी सरकार भी Netflix को घेरने की तैयारी कर रही है.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम को मैं आपत्तिजनक मानता हूं. मंदिर के अंदर ऐसे दृश्यों को फिल्माया गया है जो आपत्तिजनक है.
गृह मंत्री ने कहा कि एक मुस्लिम व्यक्ति चुंबन के दृश्य कर रहा है जो कहीं न कहीं मन को आहत करता है. मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह इस का निरीक्षण करें कि नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस कार्यक्रम के क्या उद्देश्य हैं.. निर्माता-निर्देशक पर क्या कार्यवाही हो सकती है इस पर तत्काल निरीक्षण कर बिंदुओं से अवगत कराएं..