ऑनलाइन क्लास ले रहा था छात्र, मोबाइल की बैटरी फटी हुआ जख़्मी
ऑनलाइन क्लास ले रहा था छात्र, मोबाइल की बैटरी फटी हुआ जख़्मी
केसली / देवरीकला– कोरोना काल के दौरान सरकार और प्रशासन पढाई को जारी रखने के चलते डिजीटल तकनीक का सहारा ले रही है लेकिन यह तकनीक कब घातक हो जाए यह कहा नही जा सकता।
ऐसा ही मामला केसली के घाना गाव में सामने आया है जिसमें आनलाइन पढाई के दौरान बैटरी फटने से 12 कक्षा में पढने वाला छात्र पुष्पेंद्र प्रजापति गंभीर रुप से घायल हो गया। छात्र पुष्पेंद्र प्रजापति 18 साल जो कि आर्ट संकाय का छात्र है मंगलवार की दोपहर खाने के बाद आनलाईन पढाई करने के चलते अपना जियो का की पेड फोन उठाता है तभी अचानक मोबाईल से जोरदार ब्लास्ट होता है और छात्र के चेहरे और आंखो पर गंभीर चोट उभर आती है। छात्र के माता पिता 108 की मदद से घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहा उसका इलाज जारी है। छात्र हादसे के चलते आंखे नही खोल पा रहा है हालाकि चिकित्सको ने 3 दिन में स्वस्थ्य होने की बात कही है।