प्रदेश की इस ज़िलें में छात्रा मिली कोरोना पॉज़िटिव, पूरी कॉलोनी बनी कंटेनमेंट एरिया

प्रदेश की इस ज़िलें में छात्रा मिली कोरोना पॉज़िटिव, पूरी कॉलोनी बनी कंटेनमेंट एरिया

प्रदेश का भोपाल और इंदौर तो सबसे ज्यादा खतरनाक एरिया बन चुका है लेकिन इसी बीच अब रायसेन जिले के औद्योगिक नगर मंडीदीप के शीतल टाउन निवासी एक छात्रा को कोराना पॉजीटिव पाया गया है। बता दें कि  27 साल की ये छात्रा इंदौर में लॉ की पढ़ाई कर रही थी। वो 22 मार्च को मण्डीदीप लौटी थी, 23 अप्रैल को तबियत खराब हुई तो परिजनों ने भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां आज उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। परिवार में माता पिता के अलावा एक बहन और एक भाई है। छात्रा के पॉजीटिव पाए जाने के बाद तत्काल प्रशासन ने कॉलोनी को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर परिवार सहित आसपास के लोगों के सैम्पल लेने का काम शुरू कर दिया है। अब देखना ये है कि कालोनी क्या छात्रा की वजह से कोई और भी संक्रमित है या नही, फिलहाल सबसे सेम्पल लेने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है कुछ वक्त में रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि भी हो जाएगी।

 

Exit mobile version