दिल्ली/भोपाल – शिवराज मंत्रिमंडल (Shivraj Cabinet Expansion) का विस्तार 2 जुलाई को हुआ था। जिसमें 28 मंत्रियों ने शपथ ली थी। कैबिनेट में अब कुल 33 मंत्री शामिल हो गए हैं जिसमें से अभी केवल 5 के पास ही विभाग हैं। जबकि 8 दिन बीत जाने के बाद भी विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया हैं। जिसको लेकर सियासी बवाल मचा हुआ हैं।
वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच भी विभाग बंटवारे को लेकर अभी भी सहमति नहीं बन पा रही हैं। दिल्ली में गुरुवार को सिंधिया के नड्डा से इस विषय को लेकर बात हुई। ऐसे संकेत हैं कि शुक्रवार को स्थिति साफ हो सकती हैं। लेकिन अभी भी विभाग बंटवारे को लेकर खींचतान की खबरें मिल रहीं हैं।
हालांकि भाजपा के सूत्र इसकी भी पुष्टि नहीं कर रहे। उनका कहना है कि 72 घंटे से ज्यादा समय कभी नहीं लगा। इधर, सिंधिया के विभागों के लिए अड़ने के बाद भाजपा के भीतर उनका विरोध बढ़ रहा हैं।