चीन का पुतला दहन कर किया विरोध, चीन के उत्पाद सामानों के बहिष्कार की अपील की
कुक्षी/मनीष आमले – विगत दिवस चीन द्वारा भारत की सीमा पर तैनात सीमा प्रहरियों पर कायराना हमला किया जिसमे अनेक सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए नगर के विजय स्तम्भ चौराहा पर चीन का पुतला दहनकर चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की अपील की एवं हमले में शहीद जवानों की शहादत में नारे भी लगाए।
महामारी कोरोना संक्रमण से बचने हेतु शासन के निर्देशों का पालन कर कांग्रेस कार्यकर्ता मास्क लगाकर आये एवं सामाजिक दूरी नियमो का पालन भी किया।
पुतला दहन में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम जिराती, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सहदेव पाटीदार, प्रवक्ता देवेंद्र जैन, पार्षद हरीश सेन, रामेश्वर पाटीदार सिलकुआ, मुस्लिम समाज सदर सरफराज खान, प्रेस क्लब अध्यक्ष आशीष परसाई, प्रदीप अगाल, विधायक प्रतिनिधि सुदामा पाटीदार, संजय पांडे, मीडिया सेल के विशाल पाटनी, वीरेंद्र गुप्ता, विशाल अग्रवाल, दिनेश मेहता, राजेश पाटीदार , हीरा मण्डलोई, रवि कोंदर, कैलाश पटेल आदि मौजूद थे।