सभी खबरें

सहकारी संस्थाओं में गबन व धोखाधड़ी करने वाले प्रबंधकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हो- भदौरिया

भोपाल से मनीष आमले की रिपोर्ट – :  सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री  अरविन्द भदौरिया ने मंत्रालय में पदभार ग्रहण करने के तत्काल बाद सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक ली। बैठक में मंत्री भदौरिया ने सहकारिता विभाग के कार्यों व गतिविधियों के संबंध में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि सहकारी संस्थाओं में गबन व धोखाधड़ी करने वाले समिति प्रबंधकों के विरुद्ध ऐसी कड़ी कार्यवाही हो जो दूसरो के ‍लिये नजीर बने।
मंत्री  भदौरिया ने कहा कि सिस्टम में हर स्तर पर पारदर्शिता से काम किये जाये। ऐसे प्रावधान किये जाएं ताकि गडबड़ी की गुंजाईश न हो। उन्होंने समिति प्रबंधक द्वारा अनियमितता बरतने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए कठोर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश भी दिए। आयुक्त सहकारिता  आशीष सक्सेना ने विभाग की गतिविधियों से अवगत कराते हुए बताया कि विभाग द्वारा संस्थाओं के पंजीयन व अंकेक्षण से संबंधित कार्य किया जाता है। संस्थाओं के प्रशासकीय नियंत्रण एवं नियमन के लिये नियम बनाने के साथ ही अन्य कार्य भी विभाग द्वारा सम्पादित किये जाते हैं। विभाग द्वारा एकीकृत सहकारी विकास परियोजनाएँ भी संचालित की जा रही हैं। बैठक में अपर आयुक्त सहकारिता  अरूण माथुर, संयुक्त आयुक्त  अरविन्द सेंगर, सचिव विपणन संघ  पी.एस. तिवारी, उप सचिव सहकारिता  मनोज सिन्हा मौजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button