अजब-गजब एमपी में अजीबो-गरीब मामला : प्रेम संबंध के 9 साल बाद प्रेमी के खिलाफ थाने पहुंची प्रेमिका
सिहोरा:- गोसलपुर में 9 साल के प्रेम संबंध के बाद प्रेमिका ने प्रेमी के खिलाफ दुराचार का मामला थाने में दर्ज कराया है। रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता ने जब पुलिस कर्मियों को आपबीती सुनाई तो वे भी हैरान रह गए। दरअसल मामला ही कुछ ऐसा है जिसमें पुलिस कर्मी भरोसा नहीं कर पा रहे है, लेकिन पीडि़ता की शिकातय पर मामला दर्ज कर, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय महिला ने गोसलपुर रोड पर स्थित ढाबा संचालक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया। महिला के मुताबिक आरोपी जबरन उसके घर में घुस आया और धमका कर रेप किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। गोसलपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ घर में घुसकर रेप करने का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। थाना प्रभारी एनआर सिंहा ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग 2014 से चल रहा था। मामले की जांच जारी है।