कैलाश विजयवर्गीय का बयान; कहा- ‘कांग्रेस में जब तक दिग्विजय, तब तक BJP को कोई चुनौती नहीं’

ग्वालियर। रविवार को पीएम मोदी ने पूरे विधि-विधान से संसद भाव का शुभारंम्भ कर देश को नया संसद भावन दिया। उद्घाटन के साथ ही देश में जबरदस्त सियासी घमासान मचा हुआ है। विपक्ष ने इसका विरोध करते हुए उद्घाटन के मौके से किनारा कर लिया। वहीं विरोधियों को बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विरोध करने वाले आम आदमी से जुड़े हुए नहीं हैं, इसलिए विरोध कर रहे हैं। जनता भी ऐसे लोगों का विरोध कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैदिक पद्धति से विद्वानों की मौजूदगी में पूजा-अर्चना के बाद नए संसद भवन को देश को समर्पित किया है। नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर हवन हुआ। मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी ने नए सांसद भवन को देशवासियों को समर्पित किया। वहीं आगामी चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस में जब तक दिग्विजय सिंह हैं, तब तक बीजेपी को कोई चुनौती नहीं है। सभी को उनके कार्यकाल के अंधेरे और सड़कों की स्थिति मालूम है। बीजेपी की सरकार बनेगी और दो तिहाई बहुमत से बनेगी।
बरैया को नसीहत
कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि गंभीर नेता को अनर्गल बयानबाजी से बचना चाहिए। बता दें कि कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने कहा था कि अगर मध्यप्रदेश में बीजेपी 50 सीटों से ऊपर लाती है तो मैं संसद भवन के आगे अपने हाथों से मुंह काला कर लूंगा।