नए सिरे से होगा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन, पूर्व मंत्री ने कही ये बड़ी बात
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – उपचुनाव में हार का सामना करने के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ एक्टिव हो गए हैं। इसके साथ ही सगठन में बदलाव की चर्चा तेज हो गई हैं।
इसी बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan SIngh Verma) का बड़ा बयान सामने आया हैं।
कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan SIngh Verma) ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए एक मजबूत कमेटी का गठन होगा। कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में इस बारे में सहमति बन चुकी है, जल्द ही इसके लिए आवश्यक बैठकें शुरू होंगी।
सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि नई कार्यकारिणी का स्वरूप छोटा तथा सशक्त होगा, बड़ी कार्यकारिणी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की एक मजबूत कार्यकारिणी बनाई जाएगी। आने वाले समय में संगठन का स्वरूप अलग होगा।