स्पेशल ट्रेनें मध्य प्रदेश के इन स्टेशनों पर रुकेंगी

मध्यप्रदेश /भोपाल -:  कोविड -19 (Covid -19) वायरस संक्रमण को फैलने से  रोकने के लिए चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान रेलवे ने 12 मई से कुछ विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया  है। ये ट्रेनें मध्य प्रदेश(Madhyapradhesh ) से होकर भी गुजरेंगी। मध्य प्रदेश में भोपाल(Bhopal), ग्वालियर(Gwalior) और इटारसी(Itarsi) प्रमुख स्टेशन हैं यहीं पर ज्यादातर ट्रेन रुकिगी स्टॉपेज। आईआरसीटीसी(IRCTC) की वेबसाइट पर आज शाम 4 बजे यने कि कुछ टाइम के  बाद  से इन ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू  हो जाएगी। रेलवे (Railway) कोरोना (Corona)वायरस संक्रमण रोकने के लिए विशेष सतर्कता भी बरत रहा है, इसलिए इन ट्रेनों के स्टॉपेज के दौरान केवल कुछ ही स्टेशनों पर खाना मिलेगा, वहीं स्टेशनों पर स्टॉल भी नहीं खुलेंगे।

 नई दिल्ली(New delhi) और बेंगलुर(Bangalore) और बेंगलुरु से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेनें इटारसी(Itarsi), भोपाल(Bhopal) और ग्वालियर(Gwalior) में रुकेंगी।

 नई दिल्ली(New delh) से चेन्नई सेंट्रल((Chennai center) के बीच चलने वाली ट्रेन भोपाल(Bhopal) और ग्वालियर(Gwalior) में रुकेगी।

 बिलासपुर से नई दिल्ली और नई दिल्ली से बिलासपुर के बीच चलने वाली ट्रेनें भी ग्वालियर और भोपाल में रुकेंगी।

 नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली ट्रेन रतलाम और नागदा में रुकेगी।

 नई दिल्ली से सिकंदराबाद के बीच चलने वाली ट्रेन सिर्फ भोपाल स्टेशन पर ही रुकेगी

Exit mobile version