सभी खबरें

विशेष न्यायालय ने जारी किया आदेश , इंजीनियर की 50 करोड़ से अधिक की बेनामी सम्पत्ति कि हो कुर्की

मध्यप्रदेश/जबलपुर(Jabalpur) – : जल संसाधन विभाग के एक रिटायर्ड इंजीनियर कोदू प्रसाद तिवारी(kodu prasad tiwari)  की 50 करोड़ से भी अधिक की बेनामी सम्पत्ति कुर्की का आदेश विशेष न्यायालय ने जारी किया है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियुक्तों की सम्पत्ति कुर्की का आदेश प्राप्त होने के बाद ईओडब्ल्यू(EOW) की अलग-अलग टीम ने जबलपुर में कटंगा कॉलोनी स्थित घर, सतना तथा पैतृक निवासी बारकला पहुंच कर नकदी, वाहन, शिवम पेट्रोल पम्प सहित अन्य सम्पत्तियों पर आदेश के अनुसार जब्ती की कार्रवाई की है।अब इस कार्रवाई के दौरान नकदी सहित करोड़ों के जेवर आदि भी जब्त किया गया है।

ये था पूरा मामला – :

कार्य पालन यंत्री कोदू प्रसाद तिवारी तथा उनके परिजनों के नाम सेवा अवधि में प्राप्त वेतन और अन्य वैध आय स्रोत की तुलना में कई गुना सम्पत्ति मिली थी।आप को बता दे कि ईओडब्ल्यू की अलग-अलग टीमों ने कटंगा एपीआर कॉलोनी स्थित घर, सतना और पैतृक गांव बारकला में कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में 2 किलो सोने की दो ईंट, आधा किलो सोने के जेवर, 12 प्लॉट, 120 एकड़ जमीन, 19 बैंक खाते, , सतना में शिवम पेट्रोल पम्प,  ट्रैक्टर, दो पहिया वाहन, 5 लग्जरी कार सहित जबलपुर, सतना व नागपुर में छह बैंक लॉकर में लाखों की नकदी मिले थी। कुल सम्पत्ति का आंकलन किया गया तो बताया जा रहा है कि लगभग 50 करोड़ से अधिक की है।

अब बेनामी सम्पत्ति कुर्की का आदेश दिया है – :

विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कोदू प्रसाद तिवारी सहित परिजनों की बेनामी सम्पत्ति कुर्की का आदेश को जारी किया। इसके बाद एक टीम जबलपुर और दूसरी सतना में कार्रवाई कि गई है। सतना में पेट्रोल पम्प सील करते हुए वाहन जबलपुर स्थित घर से नकदी व जेवर और वाहन आदि जब्त करने की कार्रवाई की गई है।

नीरज सोनी, एसपी ईओडब्ल्यू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button