साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 67 रनों से हराया
• साउथ अफ़्रीका ने जीत कर सीरीज को 1-1 से करा बराबर
• मलान ने 135 गेंदों में 121 रन की खेली शानदार पारी
• श्रीलंकाई बल्लेबाज चरित असलंका ने 77 रनों के पारी खेली
नई दिल्ली/मोहित कुमार पांचाल:-
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रहे है, जिस मे पहला मुकाबला श्रीलंका ने जीता था तो वहीं दूसरे मुकाबला अफ़्रीका ने जीत कर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया हैं लेकिन मैच मे बारिश ने काफी रूकावट पैदा करी जिस की वजह से साउथ अफ्रीका ने DLS नियम से श्रीलंका को 67 रनों से हर दिया।
साऊथ अफ़्रीका की बल्लबजी, मालन ने जड़ शतक
साउथ अफ्रीका की टीम ने टास जीतकर बल्लेबाजी चुनी और मलान के शतक के दम पर टीम ने 47 ओवर में 6 विकेट खोकर 283 रन बनाए, मलान ने 135 गेंदों में 121 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल था। 51 रन रीजा हेंड्रिक्स ने बनाए और 27 गेंदों में 43 रन की पारी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने खेली। उनकी इसी तूफानी पारी के दम पर साउथ अफ्रीका की टीम ने 283 रन बनाए।
श्रीलंकाई बल्लेबाज़ बैटिंग करने मैदान पर उतारे तो उन की शुरुआत बेहद खराब रही पहले 3 विकेट 19 रन पर गवा दिए कुछ साझेदारियां हुए लेकिन वो बड़ी साझेदारियां मे तब्दील नही कर पाए श्रीलंका की तरफ से चरित असलंका ने 77 रनों के पारी खेली और श्रीलंकाई पूरी टीम 36.4 ओवर 197 रनों पर सिमट गए, और DLS नियम के अनुसार 67 रनों से हार गए अब इस सीरीज का फैसला फाइनल मुकाबले से होगा।