सोनिया ने लिखा पत्र,कहां- गर्भवती महिलाओं को सुनिश्चित करें 6000 का भुगतान

सोनिया ने लिखा पत्र,कहां- गर्भवती महिलाओं को सुनिश्चित करें 6000 का भुगतान

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम को पत्र लिखा है. इस पत्र में सोनिया गांधी ने गर्भवती महिलाओं से जुड़ें कुछ खास भुगतान की बात लिखी है जिससे आने वाले समय में गर्भवती महिलाओं को फायदा होगा। इस पत्र में सोनिया ने कहा है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को 6000 रुपये का भुगतान किया जाए. सोनिया गांधी ने पत्र में लिखा है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून 2013 के तहत गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को 6000 रुपये सहायता का प्रावधान है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस शासित राज्य के मुख्यमंत्री इस नियम को लागू कराना सुनिश्चित करें.

केंद्र सरकार पर साधा निशाना

केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस कानून को लागू करने के बजाय 3 साल तक इंतजार किया और इसके बाद 2017 में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लेकर आई. इस नई स्कीम में सहायता राशि 6000 से घटाकर 5000 रुपये कर दी गई. इसके अलावा इस योजना का लाभ मात्र एक बच्चे तक ही मिल पाता है. इतना ही नही 2017-18 में मात्र 22 फीसदी महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिल पाया. उन्होंने कहा कि नई योजना के तहत कैश ट्रांसफर को आधार नंबर से जोड़ दिया गया है, जो कई तरह की तकनीकी दिक्कतें पैदा करती है, इसकी वजह से कई महिलाएं इसका लाभ नहीं उठा सकी.

 

Exit mobile version