कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गाँधी ने आज महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण में आने पर असमर्थता जताई, साथ ही उन्होंने उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी में कहा कि आपके नए सफर पर मैं बधाई देती हूं। इसके साथ ही साथ सोनिया ने कांग्रेस के नेता बालासाहेब थोराट को भी चिट्ठी लिखी।
इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि तीनों दल ऐसे समय एक हुए जब देश को भाजपा से बड़ा खतरा है, राजनीतिक वातावरण बेहद जहरीला हो गया है।
देश में अर्थव्यवस्था चौपट है और किसान परेशान है।
वैसे आपको बता दें की इसके साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी इस कार्यक्रम में आना था।
परंतु वह झारखंड चुनाव में व्यस्त होने की वजह से यह कार्यक्रम अटेंड नहीं कर पा रहे हैं और आज शाम वह रायपुर रवाना हुए।