सभी खबरें

BJP पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह का बेटा बलवा और खुलेआम फायर करने वाला मुख्य आरोपी गोलू समेत 5 गिरफ्तार

BJP पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह का बेटा बलवा और खुलेआम फायर करने वाला मुख्य आरोपी गोलू समेत 5 गिरफ्तार

  • बेलखेड़ा थाना के कूड़ाकलां गाँव के ग्रामीणों पर प्राणघातक हमला करने का दर्ज़ था मामला 
  • बरगी विधायक का बेटा लगातार फैला रहा था क्षेत्र में दहशत 
  • 12 जुलाई की घटना के बाद चल रहा था फ़रार 

द लोकनीति डेस्क जबलपुर 

 क्या है पूरा मामला ???
थाना बेलखेडा में दिनांक 12-07-2020 की रात्रि लगभग 9-10 बजे ग्राम कूड़ाकलां में झगड़े की सूचना पर ग्राम कूड़कला पहुंची पुलिस को राजकुमार उर्फ टीटू सिह (28)  निवासी कूड़ाकलां ने बताया था कि वह खेती किसानी करता है।  कूड़ाघाट से रेत निकालने का काम गांव के एवं आस पास के लोगों के द्वारा टेक्टरो के माध्यम से किया जाता हैं।  वर्तमान में रेत की निकासी की शासकीय नीलामी हो चुकी है जो विभिन्न घाटों में कई पार्टनर मिलकर रेत निकासी का काम राॅयल्टी एवं टोकन के माध्यम से करते है तथा विक्रय हेतु ले जाते हैं ।

“आज किसी गाँव वाले को जिन्दा नहीं छोड़ेंगे ” : 12 जुलाई को रात 8 से 9 बजे के बीच लगभग 8-10 गाड़ियाॅ आईं, जिसमें 8-10 लोग बैठे हुये थे। गाली- गलौच और चिल्ला चिल्ला कर कहने लगे कि आज पूरे गांव को मार डालेंगें। हत्या करने की नियत से गोलियां चलाना शुरू कर दिया और बोले आज किसी को जिन्दा नहीं छोड़ेंगे। अनुराग उर्फ गोलू ने  बंदूक से उसकी हत्या करने की नियत से उस पर गोली चला दी। फायर से बचने के लिए वह बैठ गया तो 2 गोली उसके पीछे खड़े टैेक्टर के बोनट एवं उसके पास खड़े उसके साले आशीष राजपूत के बायें हाथ की कलाई में लगी, खून निकलने लगा किसी ने डण्डे से हमला कर  रवी को पीठ में  प्रशांत को दाहिने हाथ में  चोट पहुंचा दी।  सभी लोगों के  चिल्लाने पर अनुराग उर्फ गोलू सिंह व सुन्नु सेन निवासी बेलखेड़ा, सिल्लू सेठ जैन निवासी बेलखेड़ा पथरिया, चिन्टू महराज निवासी बेलखेड़ा, आलोक जैन निवासी शहपुरा, अमित उर्फ मोनू टेहनगुरिया निवासी शहपुरा, दिनेश पटैल निवासी नीमखेड़ा, अरविन्द निवासी शहपुरा मयंक सिंह निवासी पोड़ी, भूमिका गाड़ी वाले मयंक सिंह का साथी का साथी पप्पू, यशपाल, रंजीत पटैल, चिन्कू ठाकुर, अमित जैन, संतराम महराज, विपिन भुर्रक , चुन्नु भैया, पुष्पराज लोधी, अजय सिंह ,रूप सिंह उमरिया, पिन्कू ठाकुर पिपरिया और सतेन्द्र ठाकुर एवं उनके साथ अन्य लगभग 40-50 लोग थे जो अपने अपने साथ हथियार एवं लाठी डंडा लेकर आये थे, सभी 3 गाड़ी जिनके नम्बर एमपी 20 सीएच 6267, एवं एमपी 19 सीए 7462 , तथा एमपी 20 सीजे 6399 हैं, छोड़कर भाग गए । 
रेत के अवैध खनन को लेकर हुआ था विवाद : रेत निकालने की बात पर अनुराग उर्फ गोलू सिंह एवं गोलू सिंह के साथियों ने योजना बनाकर इकट्ठे होकर बंदूक एव लाठी डंडा लेकर हम लोगों की हत्या कर देने के इरादे से बंदूक से फायर किये एवं लाठी डंडा से मारपीट की थी ।  इसी दौरान सिल्लू जैन निवासी बेलखेड़ा पथरिया वाले को  बंदूक के साथ हम लोगों ने पकड़ लिया है ।

मौके पर पहुँचा था भारी पुलिस बल , पुलिस ने दर्ज किया था मामला :   घटना से थाना प्रभारी बेलखेडा उप निरीक्षक लक्ष्मीकांत तिवारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। घटना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  शिवेश सिंह बघेल एवं एस.डी.ओ.पी. पाटन देवी सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली दीपक मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती  आर.डी. भारद्वाज तथा थाना प्रभारी पाटन, थाना प्रभारी कटंगी, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी लार्डगंज, प्रभारी शहपुरा ,रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी अतिरिक्त बल लेकर तथा एफ.एस.एल की डाॅ. सुनीता तिवारी  घटना स्थल पर पहुंचे थे।  रिपोर्ट पर धारा 147, 148, 149, 294, 323, 307, 120 बी, 427, 188 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स  एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया था। फरार प्रकरण के मुख्य आरोपी अनुराग सिंह उर्फ गोलू  एवं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी। मंगलवार को  प्रकरण का मुख्य आरोपी अनुराग  सिंह उर्फ गोलू उम्र 44 वर्ष, विपिन भुर्रक उम्र 37 वर्ष, प्रिंयंक उर्फ चिंकू ठाकुर उम्र 32 वर्ष, अमन सिंह उर्फ झब्बू उम्र 19 वर्ष सभी निवासी बेलखेडा, एवं हरनाम सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम उमरिया शहपुरा के थाना बेलखेडा में पेश हुये, सभी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अनुराग सिंह उर्फ गोलू सिंह से घटना में प्रयुक्त जीप एमपी 20 ई 9035 भी जप्त की गयी है

  
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button