कोंग्रस विधायक मुरली मोरवाल का बेटा रेप मामले में फ़रार, 5000 का इनाम घोषित

मध्यप्रदेश /उज्जैन : तीन माह पूर्व उज्जैन के समीप बड़नगर के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल पर युवती (28) ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। युवती भी युवा कांग्रेस की पदाधिकारी है। बता दे की कैट रोड पर पिछले साल दिसंबर में वह करण के संपर्क में आई थी। इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ी,वॉट्सऐप और मोबाइल के जरिये बाते होने लगी| युवती के अनुसार कई बार आरोपित करण मोरवाल उससे मिलने इंदौर भी आया। इसके बाद इंदौर बायपास स्थित होटल में उसे प्रपोज किया और शादी करने का झांसा देकर उसे नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया| 

100  दिन पूरे होने के बाद भी पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं पायी है और अब पुलिस ने आरोपित करण मोरवाल पर 5000 का इनाम घोषित किया है| पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि कुछ महीनों पहले करण भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक होटल में भी उसको लेकर गया था| इसके बाद युवती के साथ उसने कई बार दुष्कर्म किया|

Exit mobile version