भारतीय सेना ने बिना गोली बंदूक मार गिराए 5 चीनी सैनिक : सूत्र

भोपाल डेस्क

भारत-चीन के बीच हुए विवाद में एक नया खुलासा हुआ है। चीनी मीडिया की माने तो चीन के भी सैनिक शहीद हुए हैं। इनकी संख्या तो पांच बताई जा रही है लेकिन सूत्रों की माने तो इनकी संख्या और ज्यादा हो सकती है।

ये घटना तब हुई जब सोमवार रात को गलवान घाटी के पास जब दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद सबकुछ सामान्य होने की स्थिति आगे बढ़ रह थी। इस झड़प के दौरान किसी तरह की कोई गोली नहीं चली है, यानी हाथापाई ही हुई थी। भारत चीन के इस विवाद पर दुनिया की भी नजर है, ब्रिटेन की मीडिया ने कहा है कि वर्ल्ड वार तीन की शुरुआत हो गई है।

भारतीय सेना की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘गलवान घाटी में सोमवार की रात को डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया के दौरान भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं। दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इस वक्त इस मामले को शांत करने के लिए बड़ी बैठक कर रहे हैं’।

Exit mobile version