तो आखिरकार मान गए शिवराज, इस दिन करेंगे "मंत्रिमंडल" का गठन, सियासी हलचल तेज़
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की चौथी बार कमान संभाल रहे शिवराज सिंह अब अपने मंत्रिमंडल का गठन करने जा रहे हैं। दरअसल, 23 मार्च को शिवराज सिंह ने अकेले शपथ ली थी। और जबसे अब तक वो अकेले ही सरकार चला रहे हैं। इधर, बीजेपी के सत्ता मे आने के बाद से ही कांग्रेस मंत्रिमंडल गठन को लेकर सवाल उठा रही हैं। शिवराज सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल रखा है, आए दिन मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सवाल ख़ड़े किए जा रहे हैं।
ऐसे में लगातार बढ़ते दवाब के चलते मंत्रिमंडल का विस्तार होने की संभावना जताई जा रही हैं। माना जा रहा है शिवराज 15 अप्रैल तक विस्तार कर सकते हैं।
इसके अलावा 15 अप्रैल से मध्यप्रदेश में गेहूं की खरीदी भी शुरू होने वाली है और ऐसे में जनप्रतिनिधियों का सक्रिय होना बेहद जरूरी हैं।
जानकारी के अनुसार, शिवराज पहले चरण में लगभग 25 से 28 लोगों को मंत्री बना सकते हैं। इन मंत्रियों को कोरोना वायरस स्क्रमित जिलो की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है और वही जाकर कोरोना की स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए कहा जा सकता हैं।