सभी खबरें
शिवराज जी, आपसे आग्रह है कि आप अपने नेताओं का मान-मनौवल, ट्रांसफर, पोस्टिंग बाद में कर लेना, आखिर क्यों जीतू पटवारी ने कही ऐसी बात
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:- प्रदेश में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसने इंदौर केेेे हालत दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं. इंदौर में अब तक 531 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. आज फिर दो कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा है.जिससे अब मौत का आंकड़ा 32 पहुंच गया है.
जिस पर जीतू पटवारी ने ट्वीट कर शिवराज सिंह चौहान से कहा कि शिवराज जी इंदौर के हालात दिन-ब-दिन भयावह बनते जा रहे हैं, आपसे आग्रह है कि आप अपने नेताओं की मान मनौअल, ट्रांसफर पोस्टिंग बाद में कर लेना. अभी इन हालातों पर काबू पाने के लिए इंदौर पहुंचे, और स्थिति पर काबू पाने के लिए ठोस निर्णय लीजिए.
इंदौर में लगातार स्थिति बिगड़ती जा रही है. मध्यप्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा इंदौर में कोरोना संक्रमित पाए गए. और वही सबसे ज्यादा मौत भी इंदौर में ही हुई है.