तो अकेले सरकार नहीं चला पा रहे सीएम शिवराज? राजनैतिक लड़ाई भूलकर अब कमलनाथ-दिग्विजय से मांगा सुझाव
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा हैं। आए दिन कोरोना पीड़ितों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा हैं। अब तक राज्य में कोरोना के 400 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 35 लोगों की मौत की खबर सामने आई हैं।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज अपने स्तर पर सरकार चला रहे हैं। वो अकेले ही इस गंभीर महामारी से लड़ रहे हैं। प्रदेश को कोरोना से बचाने के लिए वो आए दिन कोई न कोई बड़ा फैसला ले रहे हैं। बावजूद उसके कोई हल नहीं निकल रहा हैं।
अब इस गंभीर महामारी से बाहर निकलने और प्रदेश की स्तिथि वापस सुधारने के लिए सीएम शिवराज ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर सुझाव मांगे हैं।
खबरों की माने तो सीएम शिवराज ने कोरोना संकट से निपटने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, उमा भारती और कमलनाथ से सुझाव और सहयोग मांगा। शिवराज ने कांग्रेस के दोनों मुख्यमंत्रियों से राजनीति भुलाकर अपने सहयोग देने की मांग की हैं।इसके अलावा शिवराज सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, उमा भारती और कमलनाथ से फोन पर चर्चा की है और कोरोना संक्रमण की स्थिति और प्रदेश सरकार के प्रयासों से अवगत कराया।
बता दे कि सत्ता में आने के बाद से ही शिवराज प्रदेश को इस संकट से निकालने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि अभी तक उनके सभी दाव फैल होते हुए नज़र आए हैं। इसके अलावा सीएम शिवराज ने अब तक मंत्रालय का गठन भी नहीं किया है जिसको लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं।