12 साल बाद आया रामपुर CRPF कैंप पर हुए आतंकी हमले का फैसला

2007 में रामपुर के CRPF कैंप पर हुए आतंकी हमले के मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. जिसमें 6 लोगो को दोषी बताया गया. मामला 8 लोगों पर चल रहा था जिसमें से 2 को बरी कर दिया गया है. इस आतंकी हमले में सेना के 7 जवान शहीद हुए थे. और एक रिक्शा चालक को भी अपनी जान गवांनी पड़ी थी.

बता दें कि बरी होने वाले शख्श कौसर फारूकी व गुलाब खान है. वहीं दोषियों के नाम- POK से इमरान, मोहम्मद फारूख, मुंबई के गोरे गांव से फहीम अंसारी, बिहार के मधुबनी से सबाउद्दीन सबा, मुरादाबाद के मूंढापांडे से जंग बहादुर बाबा खान और रामपुर के खजुरिया गांव के मोहम्मद शरीफ है.

Exit mobile version