सिंगरौली :- बड़ा रेल हादसा,मालगाड़ी टकराई, इंजन में तीन लोग बुरी तरीके से फंसे
- सिंगरौली में रेल हादसा
- दो मालगाड़ियां आई एक ही ट्रैक पर
- इंजन में फंसे तीन लोग
- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सिंगरौली /गरिमा श्रीवास्तव :- सिंगरौली (Singrauli) में बड़ा रेल हादसा (Train Accident) हुआ है इस रेल हादसे में दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गई है गाड़ी के भयावह टक्कर की वजह से करोड़ों का नुकसान होना बताया जा रहा है।
रेलवे की हुई लापरवाही से यह बड़ा हादसा हुआ। आपको बता दें कि एक ही ट्रैक पर दोनों ही माल गाड़ियां आ रही थी जिस दौरान यह आपस में टकरा गई दो मालगाड़ियों का एक ही ट्रैक पर आना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है कि आखिर रेलवे का ऐसा कैसा मिसमैनेजमेंट हो गया कि एक ही ट्रैक पर दो मालगाड़ियां एक ही साथ आ गई साथ ही साथ आपको यह भी बता दें कि इंजन बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है और उसमें बैठे 3 लोग फंसे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है इंजन में फंसे तीनों लोगों को निकालने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।
बता दे कि इंजन के ऊपर कोयले से भरी बोगी रखी गई थी जो पलट गई है पहले कोयले को खाली कराया जा रहा है और फिर बोगी हटाया जाएगा इसके बाद ही इंजन में फंसे ट्रेन चालक और परिचालक को निकाला जाएगा।
घटनास्थल पर जिला प्रशासन के लोग मौजूद थे इंजन पूरी तरीके से दबा हुआ है लोगों का मानना है कि इंजन में फंसे चालक और परिचालक की मौत हो चुकी होगी।
मालगाड़ी अमलोरी से बीजापुर कोयला लेकर जा रही थी यह भयावह हादसा गनियारी के पास हुआ