सिंगरौली : फूटा NTPC का ऐश डैम , इलाकों में घुसा ऐश पानी , हुआ भारी नुकसान       

सिंगरौली : मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के शाहपुरा स्थित एनटीपीसी विंध्यांचल परियोजना का ऐश ड्राइक डैम फूट गया। जिसके बाद इलाकों में अफरातफरी मच गई। डैम फटने के बाद काम कर रहे मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन उसमे 3 मजदूर फस गए थे , लेकिन उनको रेस्क्यू कर रेस्क्यू कर बचाया गया। इस हादसे में आसपास मौजूद कई मवेशी बह गए। इसके अलावा आसपास रहने वाले लोगों के घरों में राख युक्त मलबा घुस गया। सूचना मिलते ही हरकत में आए जिला प्रशासन ने तुरंत ही बचाव कार्य शुरू कर दिया। एनटीपीसी के अधिकारी भी बचाव और राहत कार्य में जुट गए।

डैम से निकला राख मिश्रित पानी सूर्या नाला, गहिलगढ़, अमहवा टोला जुवाड़ी से बहते हुए रिहंद जलाशय की ओर जा रहा है। हालांकि खतरे को देखते हुए सीआईएसएफ जवान बचाव कार्य में जुटे हैं। बता दे की इसके पहले एस्सार पावर प्रोजेक्ट का एश डैम टूट गया था। जिसमे काफी नुकसान हुआ था।

एनटीपीसी प्रबंधन एवं ठेकेदार की लापरवाही

मिली जानकारी के मुताबिक एनटीपीसी प्रबंधन एवं ठेकेदार की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। इस घटना के पहले भी एनटीपीसी प्रबंधन को सूचित किया गया था, लेकिन एनटीपीसी प्रबंधन ने लापरवाही रवैया अपनाने के कारण इतना बड़ा हादसा सामने आया है। 

Exit mobile version