सिख दंगे टल सकते थे अगर राव ने मानी होती गुजराल की सलाह : पूर्व पीएम मनमोहन सिंह

सिख दंगे टल सकते थे अगर राव ने मानी होती गुजराल की सलाह : पूर्व पीएम मनमोहन सिंह
- पूर्व पीएम गुजराल की 100वीं जयंती पर कार्यक्रम
- मनमोहन सिंह हुए कार्यक्रम में शामिल
- सिख दंगों पर दिया बड़ा बयान
बुधवार को पूर्व पीएम इंद्र कुमार गुजराल की 100वीं जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हुए थे जहां पर उन्होनें सिख दंगों को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया। जी हां आपको बता दें कि, पूर्व पीएम ने कहा कि अगर तत्कालीन गृहमंत्री नरसिम्हा राव ने इंद्र कुमार गुजराल की सलाह मानी होती, तो 1984 के सिख दंगे को टाला जा सकता था. इंद्र कुमार गुजराल ने 1984 के सिख दंगा को रोकने के लिए सेना को तैनात करने की सलाह दी थी, लेकिन तत्कालीन गृहमंत्री नरसिम्हा राव ने उनकी इस सलाह को नजरअंदाज कर दिया था. गुजराल ने सिख दंगा भड़कने की रात को गृहमंत्री नरसिम्हा राव से मुलाकात भी की थी.
'इंद्र कुमार गुजराल सिख दंगे से पहले के माहौल को लेकर बेहद चिंतित थे और रात में तत्कालीन गृहमंत्री नरसिम्हा राव के पास गए थे. गुजराल ने नरसिम्हा राव को सलाह दी थी कि हालात बेहद गंभीर हैं. लिहाजा सरकार को जल्द से जल्द सेना को बुलाना चाहिए और तैनात करना चाहिए. अगर गुजराल की सलाह को नरसिम्हा राव ने मान लिया होता, तो 1984 का सिख नरसंहार टल सकता था.बता दें कि इंद्र कुमार गुजराल 21 अप्रैल 1997 से लेकर 19 मार्च 1998 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे.