सभी खबरें

सिहोरा : यहां इंटरसिटी ट्रेन का स्टॉपेज खत्म होने से भड़का रहा आक्रोश आखिर क्या है मामला पढ़ें पूरी खबर  

सिहोरा : यहां इंटरसिटी ट्रेन का स्टॉपेज खत्म होने से भड़का रहा आक्रोश आखिर क्या है मामला पढ़ें पूरी खबर  

  •  रेल मंत्रालय ने  5 सितंबर से पुनः शुरू किया संचालन
  •  गोसलपुर रेलवे स्टेशन में खत्म कर दिया ट्रेन का स्टाप 
  •  जन सेवा समिति ने सौंपा ज्ञापन, सांसद में लिखा जीएम को पत्र

 द लोकनीति डेस्क सिहोरा (गोसलपुर) 
सिहोरा विधानसभा के कस्बा बस्ती गोसलपुर में स्थित रेलवे स्टेशन में कोरोना संक्रमण काल के बाद ट्रेनों के पुनः बहाली उपरांत गोसलपुर रेलवे स्टेशन में जबलपुर रीवा इंटरसिटी का स्टॉपेज खत्म होने से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश पनप रहा है।  उपरोक्त मांग को लेकर जन सेवा समिति गोसलपुर के संयोजन में पश्चिम मध्य रेल मंडल जबलपुर के महाप्रबंधक के नाम एक ज्ञापन गोसलपुर स्टेशन प्रबंधक पी.सी रघुवंशी को सौंपा गया। 
   जबलपुर रीवा इंटरसिटी से गोसलपुर क्षेत्र के सैकड़ों गांव के किसान मजदूर यात्री कामगार छात्र-छात्राएं प्रतिदिन सुरक्षित और बेहतर आवागमन ट्रेन के माध्यम से महानगरों की ओर करते थे, परंतु विगत 5 सितंबर से उक्त जबलपु रीवा इंटरसिटी का  पुनः संचालन रेल मंत्रालय द्वारा प्रारंभ किया गया । जिसमें उक्त ट्रेन का स्टॉपेज गोसलपुर रेलवे स्टेशन में खत्म कर दिया गया। ट्रेन के स्टॉपेज खत्म होने की जानकारी मिलते ही जन सेवा समिति के द्वारा रेल मंत्रालय के जीएम डीआरएम एवं जबलपुर लोकसभा के सांसद राकेश सिंह को पत्र सौंपकर उक्त ट्रेन के स्टॉपेज को पुनः यथावत रखने की मांग का पत्र सौंपा गया । जन सेवा समिति की उक्त मांग पर सांसद राकेश सिंह ने 17 सितंबर को पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर गोसलपुर रेलवे स्टेशन में जबलपुर रीवा इंटरसिटी एवं रीवा शटल ट्रेन के स्टॉपेज को यथावत किए जाने के निर्देश दिए थे । सांसद ने पत्र में लिखा है की गोसलपुर एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है यहां से बड़ी संख्या में कामगारों के अलावा छात्र छात्राओं को प्रतिदिन जबलपुर आवागमन के लिए उक्त ट्रेन एक सुरक्षित और बेहतर आवागमन का माध्यम है, जिस कारण जबलपुर रीवा  इंटरसिटी का स्टॉपेज पुनः गोसलपुर रेलवे स्टेशन में ठहराव शुरू किया जाए। ज्ञात हो की कोरोना काल के चलते जहां एक ओर सडक मार्ग में चलने वाले समस्त सवारी वाहन बंद पड़े हैं। जिस कारण गरीब मजदूरों को आवागमन में भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है । ऐसी स्थिति में ट्रेन आवागमन का सुगमतापूर्ण साधन था परंतु आज की स्थिति में गोसलपुर रेलवे स्टेशन में ज्यादातर ट्रेनों के स्टॉपेज खत्म होने के कारण यह   रेलवे स्टेशन शोपीस बनकर रह गई है । ज्ञापन सौंपते वक्त जन सेवा समिति के सदस्यों ने उक्त मांग को शीघ्र पूरा करने की बात कही है नहीं तो क्षेत्रीय लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे । ज्ञापन सौंपते वक्त जनसेवा समिति के अध्यक्ष हेमचंद असाटी, रवि सिंह, सुरेंद्र श्रीवास, गनपत सिंह चौहान, दीपक प्रीतवानी, अनिल, नरेश तंतुवाय, सुरेंद्र पाटसकर, संजय खरे, डॉक्टर सीताराम विश्वकर्मा, दीपक तिवारी, बृजमोहन पटेल, लक्ष्मी नारायण  विश्वकर्मा उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button