BU:- ओपन बुक से पेपर कराने के लिए छात्रों ने कुलपति का किया घेराव, पुलिस और छात्रों के बीच झड़प
.jpeg)
BU:- ओपन बुक से पेपर कराने के लिए छात्रों ने कुलपति का किया घेराव, पुलिस और छात्रों के बीच झड़प
भोपाल :– बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में 15 अप्रैल से पेन पेपर के माध्यम से परीक्षाएं कराई जाएंगी. यह निर्देश घोषित होने के बाद अब छात्रों के बीच हड़कंप मच गई है. शुक्रवार को छात्रों ने ओपन बुक सिस्टम से एग्जाम कराने की मांग को लेकर कुलपति का घेराव किया. एबीवीपी के सैकड़ों छात्रों के सबसे भवन में प्रवेश के दौरान पुलिस के साथ झड़प भी हुई.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर मंत्री आयुष पाराशर के नेतृत्व में विभिन्न कॉलेजों से आए 100 से अधिक छात्र चैनल गेट से कुलपति कक्ष में जाने का प्रयास कर रहे थे इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच काफी झड़प हुई बाद में कुलपति प्रोफेसर आरजे राव गेट पर आएं. इसके बाद छात्रों ने उन्हें परीक्षाओं के संबंध में उचित निर्णय लेने के लिए ज्ञापन सौंपा.
विद्यार्थी चाहते हैं कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुलपति उचित निर्णय लें. क्योंकि संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है और ऐसे में पेपर पेन से एग्जाम कराना खतरे से खाली नहीं है.
छात्रों का कहना है कि ओपन बुक सिस्टम से एग्जाम कराना छात्रों और प्रोफेसरों की सुरक्षा के लिए ठीक रहेगा