सिहोरा: देखें video थाने से 100 मीटर की दूरी पर चोरों ने तोडे सात ताले, ले उडे ढाई लाख
एसडीएम कार्यालय सहित नजूल विभाग और सर्विस प्रोवाइडर के दुकानों पर चोरों का धावा
पुलिस की रात की गश्त पर फिर उठे सवाल, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर
देखें video – https://youtu.be/yzWT0VxtQsQ
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
सिहोरा थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित तहसील कार्यालय में बुधवार की दरमियानी रात चोरों ने धावा बोलकर एक साथ सात जगह के ताले तोडकर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। चोरों ने एसडीएम कार्यालय सहित नजूल विभाग और पंजीयन विभाग के सर्विस प्रोवाइडर की दुकानों को निशाना बनाकर एक दुकान में रखे दो लाख नगद सहित अलग-अलग दुकानों से 50 हजार रूपए ले उडे। चोरी की वारदात ने एक बार फिर पुलिस की रात की गश्त पर सवाल खडे कर दिए हैं। हालांकि एसडीएम कार्यालय में लगे सीसीटीव्ही कैमरे चोर कैद तो हो गया है, लेकिन देखना ये होगा कि पुलिस चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को पकड पाती है या नहीं।
हासिल जानकारी के मुताबिक सिहेारा तहसील कार्यालय में गत रात चोरों ने एसडीएम कार्यालय, नजूल विभाग सहित पंजीयन विभाग की चार दुकानों के ताले तोडकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह 9 बजे के लगभग एसडीएम कार्यालय का चैकीदार पहुंचा तो उसने देखा कि कार्यालय के चैनल गेट का ताला टूटा था। इसके अलावा नायब नजूल तहसीलदार कार्यालय का ताला चोरों ने तोड डाला था। इसके अलावा तहसील कार्यालय स्थित कैंटीन का ताला तोड तो जरूर दिया, लेकिन अंदर से चिटकनी लगे होने से वह अंदर नहीं धुस सके।
सर्विस प्रोवाइडर के दो लाख नकद सहित अन्य दुकानों से 50 हजार ले उडे चोर
चोर ने तहसील कार्यालय स्थित पंजीयन विभाग के सर्विस प्रोवाइडर छकोडी लाल साहू की दुकान में रखे दो लाख नगद के अलावा एक फोटो कापी दुकान में दस हजार, अलग-अलग दुकानों दो से तीन हजार रूपए उडा दिए। चोर ने जिन भी दुकानों या आफिस का ताला तोडा वहां अंदर रखा पूरा सामान अस्त-व्यस्त कर डाला।
ताले में राड फंसाकर तोडे गए सभी जगह के ताले
चोरी की वारदात की खबर लगते ही सिहोरा थाने का अमला मौके पर पहुंचा। जिन भी दुकानों और आफिस ताले तोडे गए उनका तरीका एक सा था। चोर ने लोहे की राड ताले में फंसाकर उन्हें तोड अंदर प्रवेश किया।
सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हुआ चोर
चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला चोर एसडीएम कार्यालय में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गया है। युवक हाथों मंे लोहे की राड लिए कैमरे दिख रहा है। जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।
तहसील कार्यालय की सुरक्षा पर उठे सवाल
चोरी की इस वारदात ने सिहोरा तहसील कार्यालय की सुरक्षा पर सवाल खडे कर दिए हैं। तहसील कार्यालय परिसर में नगर पालिका, जनपद पंचायत के अलावा अधिकतर विभागों के कार्यालय हैं। विभाग कार्यालय की सुरक्षा के लिए चैकीदार नहीं रखते। शासकीय विभागों में राजस्व के शासकीय रिकार्ड के अलावा पुराने रिकार्ड रखे हुए हैं।