सिहोरा : लोकनीति की खबर का असर ,रौंसरा के ग़रीब हितग्राहियों को मिलने लगा राशन ,सेल्समैन ने आनन -फानन में कराई व्यवस्था
- सिहोरा थाना अंतर्गत ग्राम रौंसरा की सरकारी दुकान में अनाज की 250 कट्टी हुई थी चोरी
- चोरी के पाँच दिन बाद भी पुलिस की जांच नहीं हो पायी पूरी
- शासकीय उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन मुकेश सेन शंका के घेरे में
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
कल मुख्यमंत्री शिवराज ने दी बधाई अब फ़िर शुरू हुआ खेल
जबलपुर में सरकारी राशन की कालाबाजारी को लेकर कल ही CM शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान आया जिसमें शिवराज कहते है
” राशन की कालाबाजारी करने वाले अब मध्यप्रदेश में चैन से नहीं रह पाएंगे ,गरीब जनता का अधिकार छीनने वालो से हम लगातार सख्ती से निपट रहे हैं।
जबलपुर में राशन की कालाबाज़ारी करने वाले व्यापारी की संपत्ति नीलाम कर वसूली की जा रही है। ज़िला प्रशासन की टीम को इस कार्रवाई के लिए बधाई दे डाली।
वही खबर जबलपुर जिले की मझौली तहसील के ग्राम रौंसरा की है ,जहां पांच दिन पहले शासकीय उचित मूल्य दुकान रोंसरा नवीन में सरकारी राशन गरीबों का राशन चोरी हो गया । सेल्समैन मुकेश सेन को जानकारी मिली कि कोटवार ने बताया कि सोसाइटी का दरवाजा टूटा हुआ है अन्दर का माल गायब है। यहां ग्राम पंचायत सरपंच और सचिव सहित सब पहुंचे वहीं से पुलिस को तलब किया तो 100 नंबर भी आकर देख कर गई…..
प्रबंधक का कहना कुछ और सेल्समैन का कहना कुछ ,दोनों के बयान में बेहद अंतर..
फ़िलहाल मामला पुलिस की जांच में है…
सेल्समैन मुकेश सेन शंका के घेरे में : –
ग्रामीण लोगों ने बताया ये सेल्समैन चालबाज ये पहले तो महीनों तक राशन नहीं बाटेगा अब बोल रहा राशन चोरी हो गया…ये सब इसी ने करवाया है इसकी कड़ी जांच होने चाहिए और इनपर अधिकारियों द्वारा कारवाई करनी चाहिए क्योंकि इन्होंने गरीबों के राशन पर भी डांका डाला है।
पुलिस से मिली सूचना अनुसार 192 कट्टी गेहूं और 55 बोरी चावल है गायब।
प्राथमिक सेवा सहकारी समिति तलाड़ की सहायक राशन दुकान ग्राम रोसरा में संचालित है 30 जनवरी 2020 को अंतिम बाद दुकान बंद की गई थी क्योंकि समिति के कर्मचारियों की हड़ताल के चलते उस दौरान दुकान नहीं खुली। शनिवार सुबह संचालक मुकेश सेन जब दुकान पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बाहर की दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है और काफी अनाज चोरी हो चुका है।
ख़बर का असर : जब लोकनीति ने गरीबों के राशन चोरी के मामले को लेकर प्रमुखता से खबरें दिखाई ,और वीडियोस लाइव टेलीकास्ट भी सोशल मीडिया में जमकर शेयर हुए तो वही सेल्समेन मुकेश सेन जिस पर ग्रामीणों को शंका है वह चुपचाप आज गरीबों को राशन बांटना शुरू कर दिया है। वही खाद विभाग भी इस मामले में चुप्पी साधे बैठा है। पुलिस की माने तो उनकी जांच अभी अटकी है लेकिन हक़ीक़त सभी जाने तो सभी मामले को रफ़ा -दफा करने में जुटे है।
उठे सवाल – सेल्समैन मुकेश सेन ने पहले महीनों तक क्यों नहीं बाँटा गरीबों को राशन ??
यदि अब राशन चोरी हो गया तो बांटने के लिए आनन फानन में प्रबंधक और सेल्समैन के पास इतना राशन कहां से आया??
खाद्य विभाग के अधिकारी क्यों नहीं रोक पा रहे कालाबाजारी क्या मिल रही मोटी रकम ??
इनका कहना
रौंसरा राशन दुकान में हुई चोरी के मामले में संदिगध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सेल्समैन की शिकायत पर मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद मामले में जो भी बात सामने आएगी उसके बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।
गिरीश धुर्वे, टीआई सिहेारा