सिहोरा : क्रमोन्नति में रोक से शिक्षक आक्रोशित, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
सिहोरा : क्रमोन्नति में रोक से शिक्षक आक्रोशित, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
- विगत दिवस आयुक्त ने इन आदेशों के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी
- अध्यापक संवर्ग की राज्य स्कूल शिक्षा सेवा में जुलाई 2018 से नियुक्ति हुई
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर सिहोरा संघ इकाई द्वारा क्रमोन्नति आदेश में रोक के विरोध में SDM सिहोरा को ज्ञापन सौंपा गया। SDM के ज्ञापन के बाद सभी विधायक सिहोरा कार्यालय भी गए जहाँ विधायक नंदनी मरावी ने मोबाइल पर जिलाध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी से बात की। पूरी बात जानने के बाद विधायक महोदय ने आश्वस्त किया कि वे इस मामले में माननीय मुख्यमंत्री और आयुक्त से बात करेंगी।
विदित हो कि अध्यापक संवर्ग की राज्य स्कूल शिक्षा सेवा में जुलाई 2018 से नियुक्ति हुई है। पूर्व में जारी आदेशो में पूर्व की सेवा के मामले में क्रमोन्नति की प्रक्रिया अनेक जिलों द्वारा पूर्ण कर ली गई थी।विगत दिवस आयुक्त ने इन आदेशों के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी, जिससे विरोध की स्थिति निर्मित हुई। इस दौरान संघ के प्रांतीय सचिव नरेंद्र खम्परिया, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी, तहसील अध्यक्ष अरविंद उपाध्याय, नगर अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर सहित रवि प्रकाश दुबे,सुनील तिवारी,राजेन्द्र दुबे,प्रदीप पटेल,नारायण तिवारी,सतीश तिवारी,दीपचंद तंतुवाय,धीरेंद्र पांडे,अनिल कोरी,अखिलेश दाहिया, शशिभूषण पांडे,श्रीलाल कोल,प्रकाश सेन,संदीप तिवारी,विनय मांझी,राकेश दाहिया,शरद दाहिया,अजय पटेल सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।