Breaking सिहोरा : मिठाई के नाम पर लोगों को बेचा जा रहा था जहर, प्रशासन ने मारा छापा देखें video

Breaking सिहोरा : मिठाई के नाम पर लोगों को बेचा जा रहा था जहर, प्रशासन ने मारा छापा देखें video

          देखें video – https://www.facebook.com/1296317803760559/posts/3624584004267249/

द लोकनीति डेस्क सिहोरा
लोगों को मिठाई के नाम पर किस तरह जहर बेच आ जा रहा है यह किसी से छुपा नहीं  है। ताजा मामला जबलपुर जिले की सिहोरा तहसील का है,  जहां पर स्वादिष्ट मिठाइयों के नाम पर नकली खोवे से बनी मिठाईयां बेची जा रही थी। प्रशासनिक अमले ने सिहोरा स्थित कामधेनु स्वीट्स भंडार में छापा मारकर भारी मात्रा में दूषित खाद्य सामग्री और मिठाईयां पकड़ी। प्रशासनिक अमले ने मिष्ठान भंडार और कारखाने से मिठाई और खोवा के सैंपल जांच के लिए लिया। इसके साथ ही विजय स्वीट्स के ज्वालामुखी स्थित कारखाने में दबिश देकर मिठाई और खोबे के सैंपल जांच के लिए भेजे। 
 सिहोरा एसडीएम चंद्र प्रताप गोहिल के नेतृत्व में प्रशासनिक अमले तहसीलदार राकेश चौरसिया, नायब तहसीलदार राहुल मेश्राम, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकुंद झारिया,  राजस्व निरीक्षक नजूल अंबिकेश्वर बड़गैया, पटवारी जय करण पटेल,  शुभम निरंजन  ने बुधवार को सिहोरा स्थित कामधेनु स्वीट्स पर दबिश दी। निरीक्षण के दौरान स्वीट्स की दुकान में रखे खोवा, बेसन के लड्डू और नमकीन और टोस्ट से बदबू आ रही थी। 


भारी मात्रा में नष्ट कराई दूषित सामग्री : प्रशासनिक अमले ने कामधेनू स्वीट्स से 7 किलो खोवा, 20 किलो बेसन के लड्डू, 50 पैकेट नमकीन, 10 पैकेट पैकेट टोस्ट को नष्ट कराया। इसके साथ ही दुकानों में रखें खोवे और मिठाइयों के सैंपल प्रशासनिक अमले ने जांच के लिए लिए।
 विजय स्वीट्स के कारखाने में मारा छापा : प्रशासनिक अमले ने विजय स्वीट्स के ज्वालामुखी स्थित कारखाने में भी छापा मारा प्रशासनिक अमले ने जांच के दौरान वहां रखी हुई मिठाइयों और खोए के सैंपल जांच के लिए लिए हैं। कामधेनू स्वीट्स और विजय स्वीट्स के कारखाने में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था दोनों ही सिलेंडरों को जप्त किया है।
बेच दी लाखों की मिठाई, तब प्रशासन कर रहा है कार्रवाई :

प्रशासनिक अमले द्वारा मिलावटी खाद्य पदार्थों पर की गई इस कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे है। लोगों का कहना है कि जब मिठाई दुकानदारों ने ऐन त्यौहार के वक्त लाखों रुपए की मिठाई बेच डाली इसके बाद प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि नकली खोवे और मावे से बनी है मिठाइयां कितने लोगों को बीमार करेंगे इसका पता कैसे चल सकेगा। जांच की रिपोर्ट कब आएगी और कब कार्रवाई होगी यह भी एक बड़ा सवाल है। 
त्योहार में एक भी दुकान का नहीं हुआ निरीक्षण, नही हुई सेंपलिंग


बड़ा सवाल यह है कि दीपावली त्यौहार के समय क्या प्रशासन और खाद्य विभाग का अमला सोया हुआ था। पूरे त्यौहार के दौरान खाद्य विभाग और प्रशासनिक अमले ने सिहोरा और खितौला कि किसी भी मिठाई दुकान का ना तो और औचक निरीक्षण किया ना ही मिठाइयों और खोए के सैंपल जांच के लिए लिए।
 इनका कहना
प्रशासन के निर्देश पर मिठाई दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान काफी खराब माल मौके से बरामद किया गया है, जिसे नष्ट कराया गया है। इसके अलावा दुकान में मिली मिठाई और खोवे के सैंपल जांच के लिए लिए गए  हैं। इसके अलावा घरेलू सिलेंडर का उपयोग व्यवसायिक में हो रहा था मौके से दो सिलेंडर भी जप्त किए गए हैं।
 चंद्र प्रताप गोहिल,एसडीएम सिहोरा

Exit mobile version