सिहोरा : हरगढ़ स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

सिहोरा : हरगढ़ स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
पहले डॉक्टर फ़िर पुलिस और अब शिक्षक लगवा रहे वैक्सीन
बढ़ते कोरोना केस को देखकर , वैक्सीनेशन की स्पीड को करना होगा तेज़
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
कोरोना के मामले लगातार जिस तरह बढ़ रहे हैं। उसी तरह अब इस पर काबू पाने के लिए वैक्सिन लगवाने की संख्या भी बढ़ रही है। पहले लोगों में मानसिक तनाव ज़रूर रहा है कि कोरोना एक ऐसी बीमारी है जिसका कोई इलाज़ और दवाई नहीं है, लेकिन कोविशील्ड वैक्सिन आने से काफी हद तक यह तनाव कम हुआ है।
अभी तक डॉक्टर पुलिकर्मियों को टीका लगाया जा रहा था, लेकिन अब इसमें सरकारी शिक्षक भी शामिल हो रहे है। सिहोरा के औद्योगिक क्षेत्र हरगढ गांव के शासकीय मिडिल स्कूल में कार्यरत शिक्षक वैक्सीन लगवाने के बाद लिखते हैं। मैं सुशील कुमार दुबे एकीकृत शास माध्यमिक शाला हरगढ में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हूं। आज दिनांक 31/3/21 को शासकीय अस्पताल सिहोरा में उपस्थित होकर मैंने कोविड 19 की वैक्सीन लगवाई। सबसे पहले तो मैं यह कहना चाहता हूं कि इसे लगवाने में किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ़ नहीं होती, इंजेक्शन कब लग गया पता ही नहीं चलता।
दूसरी बात वैक्सीन लेने के बाद आत्मविश्वास बढ़ जाता है, ऐसा महसूस होता है कि अब मैं सुरक्षित हूं। मुझे लगता है कि- किसी भी वायरस से लडने के लिए यह आत्मविश्वास ही पर्याप्त है। कुछ लोग इस महामारी को बहुत हल्के में ले रहे हैं, कुछ लोग इसकी रोकथाम और बचाव के लिए किये जाने वाले सरकारी प्रयासों का भी मजाक उड़ाते रहते हैं, ये सही नहीं है। यह बीमारी कैसी है? उनसे पूछिए जिन्होंने अपनों को खोया है। अंत में, मैं सभी से कहना चाहता हूं कि अपने नंबर का इंतजार करें, और नंबर आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं। खुद भी सुरक्षित रहें और अपनों को भी सुरक्षित रखें।