सभी खबरें

सिहोरा : तेज रफ्तार हाईवा ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, युवक के सिर के ऊपर से निकल गया पिछला चका, मौके पर मौत

सिहोरा : तेज रफ्तार हाईवा ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, युवक के सिर के ऊपर से निकल गया पिछला चका, मौके पर मौत

  • खितौला थाना अंतर्गत मढ़ा गांव के पास दर्दनाक हादसा
  • हादसे के बाद हाईवा का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार

द लोकनीति डेस्क सिहोरा
खितौला थाना अंतर्गत  मढ़ा (परसवारा) गांव के पास मंगलवार सुबह तेज रफ्तार हाईवा ने मोटरसाइकिल सवार युवक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिर गया हाईवा का पिछला चाक युवक के सिर को को चलता हुआ निकल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवा का चालक मौके पर वाहन छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए हाईवा को जप्त कर फरार  हाईवा चालक की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक ग्राम मढ़ा निवासी अश्विनी पटेल (26) मंगलवार सुबह करीब 10:00 बजे के लगभग अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 21 एमक्यू 5793 से घर से खेत जा रहा था। वह सुबह 10:00 बजे के लगभग जैसे ही बड़ा रोड सुढ़हाई के पास पहुंचा उसी समय कुंडम बघराजी की तरफ से गिट्टी से लदा  हाइवा एमपी 20 जीए 5196 मोड़ पर सामने आ गया। ट्रक ने पहले तो युवक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।


सिर के ऊपर से निकल गया हाईवा का पिछला चक्का, मौके पर मौत
टक्कर लगते ही अश्विनी मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर गया हाईवा का पिछला चक्का उसके सिर को को चलते हुए आगे निकल गया जिससे अश्विनी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हाईवा का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। 

पुलिस ने हाईवा को किया जप्त, फरार चालक की तलाश
हादसे की सूचना पर खितौला खाने की एएसआई जीसी चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और हाईवा को जप्त कर लिया है मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button