सभी खबरें

अब सोमवार नहीं केवल रविवार को सिहोरा रहेगा total lockdown ,पढ़ें पूरी खबर

अब सोमवार नहीं केवल रविवार को सिहोरा रहेगा total lockdown ,पढ़ें पूरी खबर

सिहोरा: अब सोमवार नहीं रहेगा lockdown का दिन। बल्कि रविवार के दिन रहेगा टोटल बंद
पढ़िए पूरी खबर
सिहोरा
कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर  अब पूरे प्रदेश की तरह सिहोरा में सोमवार को नहीं बल्कि रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा। 

यह बात सिहोरा एसडीएम चंद्र प्रताप गोहिल ने शनिवार को द लोकनीति से बात करते हुए कही।  उन्होंने बताया कि सिहोरा में पहले सोमवार को साप्ताहिक बाजार के दिन  टोटल लॉक डाउन रहता था लेकिन मध्य प्रदेश सरकार  गृह मंत्रालय के निर्देश पर रविवार कर दिया गया है।  अब रविवार के दिन ही अनलॉक 3 के तहत दी गई छूट में एक दिन का विराम रहेगा।
सिहोरा SDM गोहिल ने बताया कि प्रदेश सरकार ने कोरोनोवायरस संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय भोपाल का पत्र क्रमांक 210/ 2020/सी-1 भोपाल दिनांक -20/7/2020 में  दिए गए निर्देशों तथा डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप में की गई चर्चा अनुसार दिनांक 8/8/2020 शनिवार रात्रि 9:00 बजे से दिनांक 10/8/2020  सोमवार को प्रातः 5:00 बजे तक अनलॉक 3  के तहत दी गई छूट में विराम देते हुए  सिहोरा  नगर पालिका क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में एक दिन का विराम दिया गया है। यानि रविवार को अब सब कुछ बंद रहेगा।

टोटल लॉकडाउन में क्या रहेगा खुला क्या  रहेगा बंद …..????
1. विराम में किसी भी व्यक्ति को अपने घर से अनावश्यक निकलने की अनुमति नहीं होगी
2. अति आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध की दुकान अस्पताल मेडिकल स्टोर पेट्रोल पंप गैस एजेंसी आदि की दुकानें खुली रहेगी तथा इनके अतिरिक्त अन्य आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी की व्यवस्था यथावत रहेगी
3. जनरल स्टोर्स फल सब्जी आदि की दुकानें निजी कार्यालय पूर्ण से बंद रहेंगे
4. दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों  का संचालन पूर्णता बंद रहेगा
अति आवश्यक वस्तुओं की
5. हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति में उपयोग किए जाने वाले निजी वाहन मुक्त रहेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button